शामली, जनवरी 1 -- सत्र शुरू हुए करीब नौ माह बीत चुके है और जिले के 596 परिषदीय विद्यालयों में 7799 बच्चें अभी भी ऐसे है जिनको यूनिफॉर्म की धनराशि का लाभ नही मिल पाया है। जिस कारण बच्चों को पूरानी या अपने खर्च पर खरीदी गई यूनिफॉर्म पहनकर ही स्कूलों जाने पर मजबूर है। इस पर शिक्षा विभाग का कहना है कि 3हजार 476 बच्चों के अभिभावकों ने अभी तक अपने बैंक खातों में आधार को नही जुडवाया है। जिस कारण इनकी बैंक खातों की केवाईसी नही हो पाई है और बच्चों को डीबीटी के तहत ड्रेस, बैग, जूता मोजा, आदि का लाभ नही मिल पाया है। हालाकि करीब 800 अभिभावकों ने अपने बैंक खातों की केवाईसी करा ली है जिनकों जल्दी ही योजना का लाभ मिल जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...