बिजनौर, अगस्त 9 -- जिले में आई बाढ़ से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। डीएम जसजीत कौर ने जिले में खराब मौसम से 24 घंटे में हुई जन हानि, पशु हानि तथा मकानों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील बिजनौर में सर्पदंश के कारण एक व्यक्ति घायल, धामपुर में पानी में डूबने से दो पशुओं की मृत्यु तथा सभी तहसीलों में कुल 68 मकान क्षतिग्रस्त हुए है। डीएम ने बताया कि जिले में बाढ़ प्रभावित शिविरों एवं लोगों को बिजनौर, नजीबाबाद एवं चांदपुर में 800 खाद्यान्न किटों का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गंगा नदी खतरे के निशान से 70 सेमी नीचे तथा खो नदी खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर नीचे प्रवाहित हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार को प्रात: 9 बजे गंगा नदी के जलस्तर एवं डिस्चार्ज की स्थिति गंगा नदी 219.30 मीटर,188810 क्यूस...