पीलीभीत, सितम्बर 8 -- पीलीभीत/बीसलपुर। जिले में अभी बारिश और बाढ़ के पानी से करीब 65 गांवों पर आंशिक और व्यापक असर है। इसके एवज में करीब 31723 लंच पैकेट व 12 हजार खाद्यान्न राहत किट का वितरण कराया जा चुका है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने रविवार को भी बाढ़ प्रभावित बीसलपुर क्षेत्र में मुआयना कर हर तरह से राहत दिलाने का प्रयास किया। बीसलपुर में बाढ़ से अभी भी कई गांव घिरे हुए हैं जिनको जाने के लिए रास्ता नहीं खुला है। अच्छी खबर यह है कि बरेली पीलीभीत मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन शुरू हो गया है। प्रशासन के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। सितारगंज नवदिया महावा, भैंसटा जलालपुर, बढ़ेपुरा धारम एक दर्जन गांव पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं। अभी भी आने जाने का रास्ता साफ नहीं हो सका है। जिसके कारण ग्रामीणों को बड़ी परेश...