बिजनौर, अगस्त 11 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन एवं तहसील प्रशासन द्वारा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव से संबंधित कार्य के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि जिला बिजनौर की तहसील चांदपुर के 12, तहसील सदर 10 तथा तहसील धामपुर के 15 कुल 37 ग्रामों में 2836 परिवारों के 12501 सदस्य बाढ़ से प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि जिले में एक बाढ़ राहत कैंप तहसील बिजनौर के ग्राम पंचायत इटावा ग्राम घासी वाला में स्थापित है, जिसमें 42 व्यक्ति शरण लिए हुए हैं जबकि तहसील बिजनौर के ग्राम पंचायत इटावा ग्राम घासी वाला (राहत शिविर में) तथा ग्राम रावली एवं ब्रह्मपुरी तथा तहसील चांदपुर के ग्राम खानपुर खादर में स्थापित (राहत शिविर में) किचन संचालित हैं जहां ताजा भोजन बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराए जाने की समुचित व्यवस्...