बक्सर, अक्टूबर 8 -- कड़ाई 2470 शस्त्रों की संख्या है जिले में, 157 लाइसेंस किया जा चुका है रद्द लाइसेंसधारियों के परिजनों ने जिला प्रशासन को जवाब उपलब्ध कराया बक्सर, हमारे संवाददाता। आदर्श आचार संहिता लगने से पूर्व ही जिला प्रशासन ने सभी थानों में शस्त्रों का सत्यापन कराया था। जिसमें लाइसेंसधारियों को निर्देश दिया गया था कि निर्धारित अवधि में अपने शस्त्रों का का सत्यापना कराएं। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 2470 शस्त्रों की संख्या है। जिसमें से 1846 शस्त्रों का सत्यापन हुआ। जबकि 624 शस्त्रों का सत्यापन नहीं हो पाया है। ऐसे में इन शस्त्र धारियों को नोटिस निर्गत किया गया है। इसमें से अधिकत्तर लाइसेंसधारियों के परिजनों ने जिला प्रशासन को जवाब उपलब्ध कराया है कि जिसके नाम से लाइसेंस था उनका निधन हो चुका है। जल्द ही शस्त्र...