प्रयागराज, सितम्बर 19 -- प्रयागराज। आमजन की सुविधा के लिए ग्राम सचिवालय में बनाए गए सहज सुविधा केंद्र का लाभ 60 हजार 223 नगारिकों को मिल गया है। आय-जाति-निवास-जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्रों के लिए उन्हें दर-दर भटकना नहीं पड़ रहा है। इसी केंद्र पर आवेदन करते ही उन्हें प्रमाणपत्र मिल जाता है। आय-जाति-निवास-जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए अब तक ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय और तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। निचले कर्मचारियों के न रहने की दशा में कई बार एक प्रमाणपत्र मिलने में महीनों लग जाते थे। आम ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक तैनात करने के निर्देश दिए थे। यहां पर तमाम प्रमाणपत्रों को भी ऑनलाइन करने की सुविधा दी गई। जिसका लाभ अब तक 60 हजार 223 लोग ले चुके हैं। इस योजना में प्रति ...