सीवान, मई 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान व पाक अधिकृत कश्मीर में आंतकवादियों के ठिकाने पर भारतीय सेना द्वारा ध्वस्त किए जाने के बाद स्थानीय स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए जिले में संवेदनशील स्थलों के समीप पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर समेत पूरे जिले में प्रमुख चौक-चौराहे समेत संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को अलर्ट व सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। बताते हैं कि अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा के निर्देशानुसार, 60 संवेदनशील स्थलों पर निगरानी रखी जा रही है। इनमें 60 संवेदनशील मंदिर शामिल हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रमुख चौक-चौराहे पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही...