सुल्तानपुर, जनवरी 11 -- - दो दिन में ठेकेदार की ओर से केवल 80 केन्द्रों पर भेजी जा सकी है खाद सुलतानपुर। गेहूं की फसल को अब खाद की जरूरत है, इसके चलते जिले में यूरिया की डिमांड और खपत बढ़ गई है। हर किसान को गेहूं की फसल में डालने के लिए यूरिया की जरुरत है। ऐसे में डिमांड के अनुरुप यूरिया की उपलब्धता नहीं हो पा रही। ऐसे में हर किसान समितियों पर यूरिया पहुंचने का इंतजार कर रहा है। शुक्रवार को आई रैक से अभी तक 80 सहकारी केंद्रों पर ही यूरिया पहुंचाई जा सकी है। किसानों की मानें तो अब फसल के लिए यूरिया की कमी एक-एक दिन भारी पड़ रही है। जिले में एक लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में किसानों ने गेहूं की बुआई किया है। 50 फीसदी से अधिक किसान फसल की दूसरी बार सिंचाई कर रहे हैं। कुछ किसान पहली बार फसल की सिंचाई कर पाएं है। जिससे सभी किसानों को फसल म...