खगडि़या, दिसम्बर 19 -- खगड़िय । नगर संवाददाता मनरेगा के मजदूरों के ई केवाईसी को शत प्रतिशत करने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि अभी तक महज 60 प्रतिशत मजदूरों का ही ई केवाईसी का कार्य किया जा चुका है। विभागीय सूत्रों के अनुसार ई केवाईसी में मुख्य रूप से मजदूरों को अपना आधार कार्ड लेकर शिविर में आना होता है। इसके बाद आधार कार्ड के आधार पर जॉब कार्ड से मिलान करने के बाद आंख व चेहरा से स्कैन करवाया जाता है। इसके बाद ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी होती है। शत प्रतिशत ई केवाईसी कार्य को पूरा करने में दिलचस्पी नहंीं दिखाने वाले पीआरएस के मानदेय की लगातार कटौती की जा रही है। खगड़िया में सर्वाधिक व अलौली में सबसे कम हुआ ई केवाईसी: आंकड़ों पर गौर करें तो जिले के खगड़िया प्रखंड में सर्वाधिक 69.09 प्रतिशत ई केवाईसी का कार्य हो चुका है। यानि खग...