नोएडा, नवम्बर 30 -- नोएडा, संवाददाता। जिले में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की वर्ष 2026 में होने वाली परीक्षा 59 केंद्रों पर होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रविवार को केंद्रों की सूची जार कर दी। केंद्रों के संबंध में छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य और प्रबंधकों से चार दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्तियों का निस्तारण के बाद केंद्रों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिले में 10वीं और 12वीं यूपी बार्ड की परीक्षा के लिए 42 हजार 674 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षा केंद्रों के चयन के लिए एक माह पूर्व माध्यमिक शिक्षा परिषद के आदेश पर प्रक्रिया शुरू की गई थी। नकलविहीन एवं सकुशल परीक्षा कराने के लिए मानक भी निर्धारित किए गए। विद्यालयों की अवस्थापना संबंधी भौतिक सत्यापन युक्त विविध सुविधाओं एवं आधारभूत सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट...