बुलंदशहर, जून 21 -- कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की दूसरे स्कूलों में पेयरिंग को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। 16 ब्लॉकों में 581 स्कूल ऐसे निकलकर सामने आए हैं जहां पर छात्र संख्या छात्र संख्या कम है और इनके छात्रों को दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा। जिले में संचालित 1862 में से 81 स्कूलों में 20 और 500 स्कूलों में 50 से कम बच्चे हैं। स्कूलों के पेयरिंग को लेकर शैक्षिक संगठनों में भी आक्रोश है और वह उसे आरटीई के नियमों का उल्लंघन बता रहे हैं। सोमवार को इसके लिए बीएसए कार्याल पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में कम छात्र संख्या वाले स्कूलों में दूसरे स्कूलों के बच्चों को भेजा जाएगा। विभाग के अनुसार 50 से कम छात्र संख्या वाले 581 स्कूलों के छात्र-छात्रा पास के स्कूलों में पढ़ाई करेंगे। कम...