हल्द्वानी, अगस्त 30 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी विवेक रॉय ने शनिवार को एनआईसी सभागार में जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें मतदेय स्थलों के पुनर्गठन पर चर्चा की गई। बताया गया कि जिले में 56 मतदेय स्थलों का पुनर्गठन किया गया है। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदेय स्थलों की स्थिति की समीक्षा की गई। उपजिला निर्वाचन अधिकारी विवेक रॉय ने बताया कि जिले में कुल 56 मतदेय स्थलों में पुनर्गठन किया गया है। जिसके तहत 2 किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी में प्रस्तावित मतदेय स्थलों की संख्या 6 तथा 1150 से अधिक मतदाता वाले नए प्रस्तावित मतदेय स्थल की संख्या 50 है। नये प्रस्तावित स्थलों पर व्यवस्थाओं व सुविधाओं की समीक्षा कर अधिका...