कोडरमा, दिसम्बर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में बुधवार को मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची के प्रकाशन के बाद नये मतदान केंद्रों की स्थापना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 1200 से अधिक मतदाताओं वाले सभी मतदान केन्द्रों का युक्तीकरण किया जा रहा है तथा कुल 56 नये मतदान केन्द्रों की स्थापना का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस संबंध में उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को विस्तृत जानकारी दी गई, जिस पर उनके प्रतिनिधियों ने सहमति व्यक्त की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया से भी अवगत कराया तथा उनसे बूथ स्तर एजेंट की प्रतिनियुक्ति कर उसकी सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, ताकि पुनरीक्षण कार्य सुचारू रूप से ...