नवादा, अक्टूबर 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस द्वारा तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरू कर दी गयी है। इसे लेकर जिले में सुरक्षा का माहौल बनाने व चुनाव हेतु आदर्श माहौल स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत जिले भर में पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच चलाया जा रहा है। वरीय पदाधिकारियों की देखरेख में थानाध्यक्षों के नेतृत्व में सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों की सख्ती से स्थान बदल-बदल कर जांच की जा रही है। नवादा शहर के अलावा कौआकोल, कादिरगंज व मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में मंगलवार को वाहनों की सघन जांच का अभियान चलाया गया। इसके तहत मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों की डिक्की व कागजात की सघनता से जांच की गयी। जांच के दौरान डिफॉल्टर पाये गये वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। मंगलवार की शाम तक 500 वाहनों की जिले में जा...