उरई, नवम्बर 16 -- उरई। संवाददाता मनरेगा में श्रमिकों की फर्जी फोटो पोर्टल पर अपलोड कर भुगतान निकालना संभव नहीं होगा। जिले में सभी जॉबकार्डधारकों की ई केवाईसी का काम जारी है जो अभी 55 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसके पूर्ण होने के बाद वास्तविक काम करने वालों की ही फोटो अपलोड हो पाएगी इससे गड़बड़ी पर अंकुश लगेगा। डीसी ने सभी पंचायत सचिवों को दस दिन के अंदर केवाईसी करने के निर्देश दिए हैं। फर्जीवाड़ा करना अब आसान नहीं होगा। जिले में कुल जॉबकार्ड धारकों की संख्या दो लाख 35 हजार है। अभी तक ग्राम पंचायतों में जो कार्य कराए जाते हैं वहां कार्यस्थल पर काम करते हुए श्रमिकों की फोटो एनएमएमएस पोर्टल पर अपलोड की जाती है लेकिन इसमें अक्सर गड़बड़ी की शिकायतें मिलती हैं। कई बार प्रधान सचिवों पर पुरानी फोटो लगाकर भुगतान निकालने की शिकायतें की जाते हैं। इसको...