मुजफ्फर नगर, जनवरी 8 -- विकास भवन के सभागार में बुधवार को डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में डीआईओएस व कोचिंग सेंटर संचालकों व शिक्षकों की बैठक हुई। इसमें उच्चतम न्यायालय से जारी आदेशों के अनुपालन में छात्र मानसिक स्वास्थ्य तथा कोचिंग सेंटर विनियमों की निगरानी एवं कार्यान्यवन के लिए निर्देश दिए गए। कहा गया कि सभी कोचिंग सेंटर में आत्महत्या रोकथाम व मानसिक स्वास्थ्य के लिए परामर्शदाताओं की तैनाती होना अनिवार्य रहेगा। विकास भवन में हुई बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास ने बताया कि जिले में कुल 55 कोचिंग सेंटर संचालित हैं, जिनमें 13 ऐसे सेंटर हैं, जिनमें 100 से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। सभी कोचिंग सेंटर में मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या रोकथाम के लिए परामर्शदाता की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान डीएम उमेश मिश्रा द्वारा निर्दे...