मुरादाबाद, जून 11 -- काफी लंबे समय तक शांत रहने के बाद कोरोना के वायरस ने मुरादाबाद में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। जनपद में 542 दिन के बाद कोरोना के संक्रमण का नया मामला सामने आया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की मशीनरी कोरोना के नए मामलों की जांच और पीड़ित मरीजों के इलाज से जुड़े बंदोबस्त करने में जुट गई है। मुरादाबाद में 14 दिसंबर 2023 के बाद से कोरोना के नए मामले सामने नहीं आ रहे थे। डिस्ट्रिक्ट एपीडेमियोलॉजिस्ट अज़ीज़ उर रहीम ने बताया कि इससे पहले जनपद में आखिरी बार 14 दिसंबर 2023 को शहर की पॉश कॉलोनी रामगंगा विहार स्थित टीडीआई सिटी में कोरोना के संक्रमण का मामला आया था। तब से अब तक कोरोना का कोई नया केस दर्ज नहीं किया गया था। लंबे समय तक शांत रहने के बाद कोरोना के वायरस की सक्रियता सामने आने की चलते मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर ...