बिजनौर, सितम्बर 19 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि धान क्रय के लक्ष्य को शत प्रतिशत रूप से पूरा करने के लिए कार्य योजना बनाएं और सभी केन्द्र प्रभारी अपने क्षेत्रीय कृषकों से सम्पर्क स्थापित कर किसान पंजीकरण कार्य में प्रगति लाए। उन्हें सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान विक्रय करने के लिए प्रेरित करें। गुरुवार को डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित धान क्रय से संबंधित बैठक में निर्देश दिए कि उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी केंद्र प्रभारी क्रय केंद्रों पर समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कराते हुए आगामी 01 अक्टूबर से नियमानुसार धान खरीद का कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा किसान भाईयों को भरपूर लाभ दिए जाने के उ‌द्देश्य से जनपद बिजनौर में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में सीधे कृषकों से मूल्य समर्थन यो...