सुपौल, जुलाई 9 -- अबतक करीब 11 लाख 56 हजार 59 लाभार्थियों का बनाया गया है ई गोल्डेन कार्ड 21 लाख 91 हजार 376 लाभार्थी हें जिले में आयुष्मान कार्ड के लिए चन्हिति पात्र लाभार्थियों को हर साल प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का मिलता है मुफ्त इलाज ई-गोल्डेन कार्ड के धारकों की संख्या में तेजी से नहीं हो रही है बढ़ोतरी सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता जिले में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य जना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अबतक महज 52.75 फीसदी ही लाभार्थियों का ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जा सका है। आंकड़े के मुताबिक जिले में इस योजना के तहत कुल 21 लाख 91 हजार 376 लाभार्थियों का चयन किया गया है। इनमें से अबतक कुल 11 लाख 56 हजार 59 का ही कार्ड बनाया जा सका है। ब...