कोडरमा, दिसम्बर 2 -- कोडरमा। जिले में 508 एचआईवी पीड़ितों का प्रशासन की ओर से इलाज कराया जा रहा है। साथ ही इनको सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत हर माह एक हजार रुपये सहायता राशि भी देने का प्रावधान है। अगर किसी पीड़ित को हर माह एक हजार नहीं मिल रहा है तो वह अपनी शिकायत जिला प्रशासन के पास दर्ज करा सकते हैं। जानकारी के अनुसार, जिले में एक साल में 35 नए मरीज मिले हैं। संबंधित अधिकारी का कहना है कि पेंशन की राशि सीधे लाभुकों के बैंक खाते में जमा करायी जा रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि लाभुकों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है ताकि उनका सामाजिक सम्मान सुरक्षित रहे। जयनगर प्रखंड में सबसे अधिक एचआईवी पीडि़त जिले के जयनगर प्रखंड में एचआईवी पीड़ितों की संख्या 134 है। इसके बाद कोडरमा प्रखंड में 87, चंदवारा में 79, डोमचांच में 53, मरकच्चो में 80,...