किशनगंज, सितम्बर 25 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान जिले में एतिहासिक सफलता की ओर बढ़ रहा है। महज़ छह दिन में 50 हज़ार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच, परामर्श, टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड जैसी सेवाओं का लाभ उठाया है। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य केवल उनके व्यक्तिगत जीवन तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे परिवार और समाज की मजबूती की नींव है। इसी सोच के साथ चलाया जा रहा जिलेभर में अब तक एक हज़ार से अधिक शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें सामान्य और विशेष शिविर दोनों शामिल रहे। जिले मेंअब तक की उपलब्धियों में 21 हज़ार से अधिक लोगों की हाइपरटेंशन और डायबिटीज़ जांच,करीब 8 हज़ार महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग,7 हज़ार से अधिक गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच,14 हज़ार से अधिक महिलाओं की एनीमिया जांच,...