हापुड़, फरवरी 17 -- डीएम ने जिला मुख्यालय में जनपद में चकबंदी के कार्यों की सोमवार को समीक्षा की। चकबंदी न्यायालयों में तीन वर्षों से अधिक पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। वहीं जनपद में 50 लाख से अधिक लागत व इससे कम लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा की। डीएम के समक्ष बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने बताया कि जनपद में कुल 24 गांव चकबंदी प्रक्रियाधीन है, जिसमें हापुड़ में 16 गांव, तहसील गढ़मुक्तेश्वर के नवप्रसारित तथा इसके अतिरिक्त एक गांव पूर्व से चकबंदी प्रक्रियाओं में प्रचलित है। तहसील हापुड़ के पांच गांव तथा एक गांव नवप्रसारित है। तहसील-धौलाना का एक गांव चकबंदी प्रक्रियाओं में प्रचलित है। डीएम द्वारा वित्तीय वर्ष-2024-25 की चकबंदी निदेशालय स्तर से जारी कार्य योजना के अनुरूप कार्य प्रगति बढाने तथा चकबन्दी न्यायाल...