रामपुर, जुलाई 3 -- जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र शुरू होने के एक माह बाद भी निशुल्क किताबों की खेप स्कूलों तक नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में कक्षा एक से तीन तक के बच्चे बिना किताबों के ही पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं विभागीय अधिकारी तरह तरह के बहाने बनाने में लगे हुए हैं। जिले में 1596 परिषदीय विद्यालयों में एक लाख 17 हजार के करीब बच्चे पढ़ रहे हैं। विद्यालयों में पहली से आठवीं के बच्चों के लिए निशुल्क यूनिफार्म, पाठ्यपुस्तक सहित विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। नियम के तहत नए शिक्षा सत्र अप्रैल में ही सभी बच्चों को किताबें मिल जानी चाहिए थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। जिले के 50 प्रतिशत से भी ज्यादा स्कूलों में अभी तक कक्षा एक,दो और तीन के छात्र छात्राओं को किताबों नहीं मिली हैं। कक्षा एक में नए नामांकन के साथ ही कक्षोन्नति के बाद कक्षा...