अररिया, नवम्बर 29 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल परिसर में शनिवार को लगे शिविर में 50 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इसमें कक्षा एक से पांच तक के 31 व कक्षा छह से आठ तक के 19 अभ्यर्थी शामिल हैं। नियुक्ति पत्र का वितरण नोडल पदाधिकारी सह स्थापना डीपीओ राशिद नवाज की अगुवाई में की गयी। इस मौके पर डीईओ कार्यालय के प्रधान लिपिक रवि रमण, संचिका प्रभारी राहुल राय आदि सक्रिय रहे। प्रधान लिपिक रवि रमण ने बताया कि कक्षा एक से पांच तक के लिए 35 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलनी थी लेकिन 31 ही पहुंचे। चार अनुपस्थित रहे। इसी तरह कक्षा छह से आठ तक के लिए 28 अभ्यर्थियों को ज्वाइंग लेटर मिलना था लेकिन इसमें नौ अनुपस्थित रहे। केवल 19 को भी नियुक्ति पत्र दिया गया। बताया गया कि कोर्ट के डिसिजन के बाद इन...