रांची, नवम्बर 19 -- खूंटी, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, शिक्षा विभाग के जेसीईआरटी और सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से राज्यभर में 14 से 20 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत खूंटी के 50 चयनित सरकारी विद्यालयों मे विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य किशोर-किशोरियों को मौखिक, शारीरिक, यौन एवं भावनात्मक हिंसा, स्कूल में होने वाली प्रताड़ना, ऑनलाइन उत्पीड़न तथा अन्य जोखिमपूर्ण परिस्थितियों से स्वयं को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना है। इसी क्रम में 17 से 19 नवंबर के बीच खूंटी जिले के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों द्वारा बाल सुरक्षा और प्रताड़ना मुक्त विद्यालय वातावरण विषय पर चित्रकला, नारा लेखन, रेखाचि...