कोडरमा, जून 24 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोडरमा जिले में जल्द ही 4940 राशन कार्डधारियों के नाम राशन कार्ड सूची से हटाए जाएंगे। यह कार्रवाई जिले में अपात्र और निष्क्रिय लाभुकों की पहचान के बाद की जा रही है, ताकि वर्षों से राशन कार्ड के लिए प्रतीक्षा कर रहे योग्य लोगों को योजना का लाभ मिल सके। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार, विलोपित किए जा रहे राशन कार्डधारियों में सबसे अधिक 4727 ग्रीन कार्डधारी ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है और जिनका मृत्यु प्रमाण पत्र आधार से लिंक किया गया है। इसके अलावा, 186 लाभुक ऐसे हैं जिन्होंने छह माह से अधिक समय से राशन नहीं उठाया है और जिनकी ई-केवाईसी भी नहीं हुई है। इसी तरह, विवाह के बाद अन्यत्र स्थानांतरित हो चुके 14 लोगों के नाम भी सूची से हटाए जाएंगे। साथ ही पांच संपन्न परिवार और आठ सरकार...