वाराणसी, अक्टूबर 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 (पीसीएस-प्री)12 अक्तूबर को जिले में 49 केंद्रों पर दो पालियों में होगी। परीक्षा के लिए सोमवार को उदय प्रताप इंटर कॉलेज में कक्ष निरीक्षकों सहित अन्य ड्यूटी के लिए चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के उप सचिव राजेश कुमार ने सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। आयोग के निर्देशानुसार हर केंद्र पर आधे बाह्य और आधे आंतरिक निरीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जिले के कुल 1896 शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा के लिए लगाई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को सुबह 11 से 12 बजे और दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक दो पालियों में परीक्षा ड्यूटी के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। लोकसेवा आयोग के सम...