पूर्णिया, मई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय के पूर्णिया आगमन पर परिसदन में सदर विधायक विजय खेमका ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। बड़हरा नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन अवसर पर विधायक विजय खेमका ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग की 48 विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए मंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने विशेष रूप से पूर्णिया मुख्यालय में 2 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल ड्रग वेयरहाउस के शिलान्यास के लिए आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही विधायक ने ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत हरदा और गोरा पंचायत में एक एक सीएससी निर्माण सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्वीकृति का आग्रह भी...