रुद्रपुर, सितम्बर 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले की विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान 47 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, जिनमें कुल 8017 लाभार्थियों की जांच की गई। शिविरों में मधुमेह, कैंसर, हाइपरटेंशन, गर्भवती महिलाओं की जांच, टीबी जांच सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने बताया कि शिविरों में 3310 लोगों की हाइपरटेंशन, 3310 की मधुमेह, 1106 की सर्वाइकल कैंसर, 1217 की स्तन कैंसर और 2090 की मुख कैंसर की जांच की गई। इसके अलावा 2286 गर्भवती महिलाओं की जांच, 1292 किशोरियों की मासिक धर्म संबंधी काउंसलिंग, 39 लाभार्थियों की पोषण जांच और 728 लोगों की टीबी जांच की गई। इस दौरान 73 निश्चय मित्र भी बनाए गए और 45 लाभार्थियों की सिकल ...