बिहारशरीफ, जून 29 -- जिले में 47 बूथों की संख्या में होगी बढ़ोतरी पहले 1500 वोटर पर तो अब 1200 वोटर पर बनना है एक बूथ सघन पुनरीक्षण को लेकर सभी प्रखंडों में नियंत्रण कक्ष की स्थापना बीएलओ की मॉनिटरिंग करने के लिए 60 सुपरवाजरों की तैनाती एसडीओ ने घाटकुसुम्भा में बंटवाया फार्म फोटो 29 शेखपुरा 03 - घाटकुसुम्भा में बीएलओ के साथ फार्म का वितरण कराते एसडीओ राहुल कुमार। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता । वोटर लिस्ट के सघन पुनरीक्षण में जिला में बूथों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। निर्वाचन आयोग ने अब 1200 वोटर पर एक बूथ बनाने का आदेश जारी किया है। जबकि, पहले 1500 वोटर पर एक बूथ बनाया गया था। एसडीओ राहुल सिंहा ने बताया कि जिला में करीब 47 बूथ बढ़ने के आसार हैं। इसमें शेखपुरा विधानसभा में 22 तो बरबीघा विधानसभा में 25 बूथ बढ़ सकते हैं। उन्होंने का बताया ...