संभल, नवम्बर 28 -- जिले में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को तेज गति देते हुए प्रशासन ने अब तक 47.08 प्रतिशत मतदाताओं का डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर लिया है। गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अभियान 4 दिसंबर तक संचालित होगा। इस अवधि में मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन करने के लिए जिले की चारों विधानसभाओं के साथ-साथ बिलारी विधानसभा के आंशिक बूथों पर भी कार्य किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि जिले में कुल 1570306 मतदाता हैं। प्रत्येक बूथ पर तैनात बीएलओ, सुपरवाइजर और अन्य फील्ड कर्मचारी घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम, पते, आयु तथा फोटो संबंधी विवरण का सत्यापन कर रहे हैं। इनमे 739296 मतदाताओं का सत्यापन करते हुए डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। इसके अलावा नाम सुधार, पते में परिव...