मधुबनी, जून 9 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया में तेजी आई है। अब तक जिले में 4600 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया है, जिनमें से 1939 शिक्षकों को नए विद्यालय आवंटित भी कर दिए गए हैं। यह प्रक्रिया डीईओ के स्तर पर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। जिले में कार्यरत शिक्षक ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों में पदस्थापित वैसे शिक्षक भी आवेदन कर रहे हैं जिनका स्थायी निवास मधुबनी है या जो जिले के किसी अन्य प्रखंड में जाना चाहते हैं। आवेदन की संख्या के लिहाज से मधुबनी राज्य के सातवें स्थान पर है। गाइडलाइन के मुताबिक, डीईओ लॉगिन में एक बार में सिर्फ एक शिक्षक का विवरण दिखता है, जिसमें शिक्षक की श्रेणी, विषय और भरे गए पंचायत विकल्प शामिल रहते हैं। शिक्षक की आईडी या नाम नह...