शाहजहांपुर, मई 21 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में 46 नए एआरपी का चयन किया जा चुका है। एआरपी का चयन होने के बाद शिक्षकों में खुशी जताते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई गयी। वहीं सिंधौली में अतुल के एआरपी बनने पर स्वागत किया गया। एआरपी की परीक्षा कुछ समय पहले जनपद स्तर पर आयोजित की गयी थी। लिखित परीक्षा, माइक्रो टीचिंग तथा साक्षात्कार में सामाजिक विषय के आवेदक अतुल कुमार शुक्ल ने विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। काउंसिलिंग के उपरान्त उन्हें विकासखण्ड सिंधौली में एआरपी सामाजिक विषय पद पर नियुक्त किया गया। शुक्ल की नियुक्ति पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष नवेन्दु मिश्रा, आशुतोष मिश्र, पंकज पाण्डेय, देवेश सिंह, सौरभ सिंह पाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। उधर कम्पोजिट विद्यालय बढ़ेला में कार्यरत अतुल शुक्ला को विद्यालय स्तर प...