बांका, अक्टूबर 6 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे लोगों को एक ही छत के नीचे अपने पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात हो सके और वे अपना कार्य करा सकें। जिससे लोगों को जन प्रतिनिधियों पर दस्तक देने की जरूरत नहीं पडे। यहां भी सभी 182 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाया जाना है। इसके लिए पंचायतों में सरकारी जमीन की तलाश की जा रही है। यहां पूर्व में 11 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया है। इसके बाद अब 91 पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित किए जाने के साथ ही उसका निर्माण कार्य 2024 में ही शुरू करा दिया गया है। इसमें 71 पंचायत सरकार भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है। इसके अलावे 27 पंचायत सरकार भवन का नि...