मधुबनी, जुलाई 6 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। डीएम आनंद शर्मा एवं एसपी योगेंद्र कुमार ने शनिवार को संयुक्त आदेश जारी कर कहा कि सौहार्द्रपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मुहर्रम मनाने को लेकर जिले में 445 जगहों पर 890 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ काफी संख्या में पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को समय से अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर संयुक्त फोटो जिला प्रशासन के व्हाट्सएप नम्बर पर भेजने का निर्देश दिया गया है। शांति व्यवस्था भंग करने वाले तथा कानून को अपने हाथ में लेने वाले असमाजिक तत्वों पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। अफवाह फैलाने वालों पर भी कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। डीएम एसपी ने जिला...