बुलंदशहर, नवम्बर 3 -- जिले में यूरिया व डीएपी की स्थिति ठीक है, मगर किसानों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। मौजूदा समय में जिले की खाद की दुकान व गन्ना सोसायटी पर 43,855 एमटी खाद रखा हुआ है और दो नई रैक इसी सप्ताह में डीएपी की लगेंगी। शासन ने जिले में किसानों के सामने अभी तक यूरिया व डीएपी सहित अन्य खाद खाद कि किल्लत नहीं है और उन्हें दुकानों से लेकर सहकारी समिति एवं गन्ना सोसायटी पर भरपूर मात्रा में यूरिया मिल रहा है। फसली सीजन को देखते हुए किसान तेजी से खेतों में डीएपी व यूरिया लगा रहे हैं। सोसायटी पर यूरिया लेने के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी हुई है। कृषि विभाग की मानें तो मौजूदा समय में जिले की 148 किसान सहकारी समिति व दो हजार से अधिक दुकानों पर डीएपी व यूरिया भरपूर मात्रा में हैं। किसानों को उनकी भूमि एवं जोत के हिसाब से यूरिया दिय...