लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- जिले में 42 आईटीआई अनुदेशकों की नियुक्ति के बाद रविवार को शहर स्थित आईटीआई के ऑडिटोरियम हॉल में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री कार्यालय, लखनऊ से लाइव प्रसारण के माध्यम से हुई। इसके बाद ऑडिटोरियम में नव नियुक्त अनुदेशकों को उनके संबंधित विभागों में कार्यभार ग्रहण करने के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों ने नव नियुक्त अनुदेशकों को बधाई देते हुए कहा कि यह नियुक्ति जिले में व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई मोहम्मदी के प्रधानाचार्य सुशोभित गं...