गुमला, नवम्बर 28 -- गुमला। जिले में दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया लगातार जारी है। शुक्रवार को जिला वीबीडी सलाहकार शर्मिला शर्मा द्वारा विभिन्न प्रखंडों से आए दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सलाहकार ने बताया कि अब तक जिले में कुल 419 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा चुका है। प्रशासनिक प्राथमिकता के तहत फाइलेरिया से प्रभावित दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं,ताकि वे सरकारी योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े लाभ शीघ्र प्राप्त कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...