प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए मतदेय स्थलों का संभाजन कार्य भी चल रहा है। इस बार 1200 मतदाताओं पर एक पोलिंग बूथ बनाने का निर्देश है। जिसके बाद प्रकाशित आलेख्य में ऐसे बूथों को अलग किया गया जहां पर 1200 से अधिक मतदाता हैं। इनकी सूची राजनीतिक दलों को दी गई है और इसके बाद उनसे इसके विकल्प के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। 1200 से अधिक वोटरों की विधानसभा वार बात की जाए तो सबसे अधिक मतदेय स्थल मेजा विधानसभा में हैं। यहां वर्तमान में कुल 339 बूथ हैं, जिसमें 54 बूथों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है। वहीं इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 49, करछना व सोरांव में 44-44, हंडिया में 42, प्रतापपुर व बारा में 34-34, इलाहाबाद पश्चिम में 31, फाफामऊ में 27, कोरांव में 23, फूल...