सीवान, फरवरी 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त मैट्रिक की परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आगामी 17 से लेकर 25 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले में कुल 41 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। इसमें सदर अनुमंडल के अलावा महाराजगंज सहित जीरादेई, पचरुखी, हुसैनगंज, दरौंदा प्रखंडों में परीक्षा केंद्र परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसबार की मैट्रिक परीक्षा में छात्र की अपेक्षा अधिक संख्या में छात्राएं शामिल होंगी। गौर करने वाली बात है कि दो पालियों में जिलेभर में मैट्रिक की परीक्षा होगी। इसमें 28 हजार 401 छात्र हिस्सा लेंगे। जबकि 29 हजार 745 छात्राएं परीक्षा में शामि...