बिजनौर, अक्टूबर 10 -- दीपावली नजदीक आते ही जिले में पटाखों का कारोबार जोर पकड़ने लगा है। लेकिन जीएसटी विभाग की नजर अब उन कारोबारियों पर टिकी है जो बिना पंजीकरण के व्यापार कर रहे हैं। जिले में फिलहाल 41 पटाखा कारोबार जीएसटी में पंजीकृत हैं। इनमें से 22 सेंट्रल जीएसटी और 19 स्टेट जीएसटी में दर्ज हैं। हर साल सितंबर के महीने से ही इन फर्मों में बिक्री का ग्राफ तेजी से बढ़ जाता है। इसी दौरान जिलेभर में सैकड़ों अस्थायी व्यापारी भी पटाखों की बिक्री शुरू कर देते हैं, जिनमें से अधिकांश के पास जीएसटी पंजीकरण नहीं होता। जीएसटी चोरी की आशंका को देखते हुए विभाग की एसआईबी टीम लगातार जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, कई स्थानों पर बिना बिल के बड़े पैमाने पर माल की बिक्री की जा रही है। विभाग ने ऐसे कारोबारियों की सूची तैयार कर निरीक्षण शुरू कर दिया है। जीएस...