सीवान, अगस्त 20 -- सीवान। जिले में 50 से अधिक नलकूप वर्षों से खराब पड़े हैं। ऐसे में खरीफ सीजन शुरू होने के साथ ही जब धान का बिचड़ा किसान खेत में डाल रहे थे। उस समय भी सिंचाई को लेकर समस्या उत्पन्न हुई थी। उस समय जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने जिले में वर्षा नहीं होने से सूखे की स्थिति को देखते हुए बंद नलकूपों को चालू करने का निर्देश जारी किया था। जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक के दौरान लघु सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से इस कार्य में लगाया गया था। इसमें जिले में कुल बंद पड़े 64 नलकूपों में जिला प्रशासन के प्रयास के बाद अब तक 23 को चालू किया जा सका है। अभी भी जिले में 37 नलकूप बंद पड़े हैं। इससे भी ठीक करने की कवायद चल रही है। दरौली और सीवान सदर में सबसे अधिक नलकूप जिले में बंद पड़े नलकूपों मे...