हाथरस, जुलाई 24 -- हाथरस, संवाददाता जिले में इन्वेस्टर समिट के तहत आज भी तमाम उद्योगों को लगने का इंतजार है। जिले के 243 उद्यमियों ने इन्वेस्टर समिट के तहत चार हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव सौंपे। कई साल बीतने के बाद अभी तक मात्र 41 उद्योग ही धरातल पर उतरे हैं। औधोगिक नगरी में उद्यमियों को जगह का आंवटन नहीं हो पा रहा है। इस कारण जिले में इन्वेस्टर समिट पूरी तरह से रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। इसे लेकर उद्यमी भी खासे परेशान हैं। हाथरस शहर को औधोगिक नगरी भी कहा जाता है। यहां हींग, रंग गुलाल, अचार मुरब्बा, दाल, रेडीमेड, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम सहित कई कारोबार संचालित होते हैं। पूर्व में शहर के अलीगढ़ रोड स्थित एक फार्म हाउस में इन्वेस्टर समिट के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के 243 उद्यमियों ने चार हजार करोड़ के निवेश के प्रस...