नोएडा, सितम्बर 10 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में स्मार्ट मीटर को प्री-पेड मीटर में बदला जाएगा। इसके लिए विद्युत निगम ने तैयारियां भी शुरू कर दी है और उपभोक्ताओं को मैसेज भेजने भी शुरू कर दिए है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को किसी तरह के भ्रम में नहीं आने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार जिले में करीब 40 हजार स्मार्ट मीटर लगाए गए है। इन स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को आपूर्ति दी जा रही है। अब स्मार्ट मीटर को दूसरे फेस में प्री-पेड मीटर में बदला जाएगा। इससे उपभोक्ता आसानी से रिचार्ज करके बिजली का उपभोग कर सकेंगे। उन्हें बिल जमा करने के लिए बिलिंग काउंटर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इससे उपभोक्ताओं की समय से बिल तैयार नहीं होने और गलत बिल आने समेत तमाम समस्याओं का समाधान हो सकेगा। इसके साथ ही विद्युत निगम को...