सीवान, फरवरी 16 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत जिले में प्रसूताओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस कारण अधिकतर लाभार्थी पात्र होते हुए भी कई महीने से इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ से दूर हैं। सरकार ने इस योजना के तहत जेबीएसवाई डीबीटी पोर्टल के माध्यम से 48 घंटे में लाभार्थी के खाते में सीधे भुगतान की व्यवस्था की है। लेकिन यह दावा फेल होता नजर आ रहा है। मिले एक आंकड़े के अनुसार बीते दिसंबर महीने में 704 व जनवरी महीने में 679 यानी कुल मिलाकर 1383 शिशुओं ने सदर अस्पताल में जन्म लिया है। जबकि, इनमें से शुक्रवार तक करीब 530 को ही प्रोत्साहन राशि की भुगतान करने की बात बतायी गयी। लाभुकों द्वारा समय से जरूरी कागजात अस्पताल प्रबंधन को मुहैया नहीं कराना प्रोत्साहन राशि भुगतान में देरी...