गोपालगंज, जुलाई 7 -- विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत घर-घर जाकर बीएलओ कर रहे हैं मतदाताओं का सत्यापन सत्यापन को लेकर अभी तक भ्रम की बात नहीं आयी है सामने,गणन फॉर्म भरकर जमा कर रहे मतदाता इंफो:- 20 लाख 54 हजार 820 हैं जिले में कुल मतदाता 95 प्रतिशत मतदाताओं को बांटे जा चुके हैं गणन फॉर्म 08 लाख 21 हजार 928 मतदाताओं का हो चुका है सत्यापन 2.50 लाख मतदाताओं के गणन फॉर्म का हो चुका है डिजिटाइजेशन फोटो नंबर 21:- जिले के एक गांव में मतदाताओं के बीच गणन फॉर्म वितरण करते बीएलओ गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में 40 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं का हुआ सत्यापन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अभी तक 40 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है। जिला निर्वाचन विभाग कार्यालय से...