सीवान, मई 22 -- सीवान, हिंदुस्तान संवाददाता। कहते हैं कि पुस्तकालय साहित्य और ज्ञान का भंडार है। पुस्तकालाय समाज का दर्पण है। इससे नई पीढ़ी को जुड़ना हितकर होगा। किसी विद्वान की कही गई बातों को इन दिनों जिला परिषद के माध्यम से धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है। पूर्व में षष्टम वित्त की राशि से जिला परिषद सदस्यों की अनुशंसा पर 40 उत्कृष्ट पुस्तकालय का निर्माण करा चुका जिला परिषद अब पुनः जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव समेत अन्य जिला परिषद सदस्यों की अनुशंसा पर 40 पुस्तकालयों का निर्माण करा रहा है। इनके लिए टेंडर हो चुका है, साथ ही पुस्तकालय का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। षष्टम वित्त की राशि 7 लाख की राशि से एक पुस्तकालय बन रहा है, इसका निर्माण कार्य दो माह में पूरा कर लेना है। जिला परिषद से मिली जानकारी के अनुसार, सेकेंड फेज...