कटिहार, सितम्बर 13 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शनिवार, 13 सितम्बर को होने वाली बीपीएससी 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिले में कुल 40 परीक्षा केन्द्रों पर 13,476 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को कदाचारमुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सनद रहे कि डीएम मनेश कुमार मीणा एवं एसपी शिखर चौधरी ने गुरुवार को ही विकास भवन के सभागार में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग दी। दोनों अधिकारियों ने साफ कहा कि रोल नंबर का गोला यदि सही ढंग से नहीं रंगा गया तो अभ्यर्थी की ओएमआर शीट रद्द कर दी जाएगी। इसके अलावा 50 फीसदी से कम गोला रंगने वाले अभ्यर्थियों को संदेहास्पद सूची में रखा जाएगा। आयोग की निगरानी सूची में उनका रोल नंबर और कारण दर्ज कर भेजा जाएगा। सख्त नि...