बुलंदशहर, दिसम्बर 23 -- जिले में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए विटामिन-ए संपूर्ण कार्यक्रम चलाया जाएगा। अभियान के तहत नौ माह से पांच वर्ष तक की आयु के चार लाख 90 हजार से अधिक बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभियान में एक भी पात्र बच्चा दवा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ बाल विकास एवं शिक्षा विभाग की भी सक्रिय सहभागिता रहेगी। विटामिन-ए बच्चों को रतौंधी से बचाने के साथ ही कुपोषण और बार-बार होने वाली बीमारियों से भी सुरक्षा प्रदान करता है। यह न केवल आंखों की रोशनी को मजबूत करता है, बल्कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर उन्हें गंभीर बीमारियों से भी सुरक्षित रखता है। कमज...