लखीसराय, दिसम्बर 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में "जल-जीवन हरियाली दिवस" का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जल संरक्षण, पर्यावरण संवर्धन एवं सतत विकास को बढ़ावा देना तथा जिले में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था। इस बार आयोजन का मुख्य फोकस पंचायती राज विभाग के अंतर्गत कुओं के जीर्णोद्धार, स्वच्छता संरचनाओं के निर्माण और जल संरक्षण से संबंधित कार्यों पर रहा।बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जल संरक्षण, हरित आवरण बढ़ाने और प्राकृतिक संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग को लेकर किए जा रहे कार्यों एवं आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग, पटना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण भी किया गया, जिस...